Indian cricket fans will still have to wait for a while as the Indian cricket team is unlikely to start training before August.As reported by ABP news, the Board of Control for Cricket in India (BCCI) president Sourav Ganguly opined that Team India camp won’t start before August.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के कैम्प को अगस्त से पहले तो शुरू किए जाने की उम्मीद नहीं है लेकिन इसके बाद ऐसा किया जा सकता है। चैनल से बात करते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा अगस्त से पहले टीम इंडिया का कैम्प शुरू होने की कोई संभावना नहीं है। बता दें कि अभी कुछ टीम इंडिया के कुछ क्रिकेटर प्रैक्टिस करते दिख चुके हैं।
#SouravGanguly #Indianplayers #BCCIpresident